तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘मैं इस्तीफा नहीं दे रहा’

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- 'मैं इस्तीफा नहीं दे रहा'

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘मैं इस्तीफा नहीं दे रहा’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 14, 2017 4:18 pm IST

बिहार में महागठबंधन को लेकर चल रही खींच-तान के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद लालू ने कहा कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं पैदा होता. उन्हें जनता ने जिताया है. बता दें कि जेडीयू ने तेजस्वी के मुद्दे पर आरजेडी को फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है. हांलाकि आरजेडी पहले ही कह चुकी है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे. सोमवार को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. खबर है कि अगर तेजस्वी को इस्तीफा देना पड़ा तो आरजेडी के सारे मंत्री भी सामूहिक इस्तीफा देने के मूड हैं.


लेखक के बारे में