अगर मैं मुख्यमंत्री रहते दो सीटों से चुनाव हार जाता तो राजनीति छोड़ देता: हरक सिंह रावत

अगर मैं मुख्यमंत्री रहते दो सीटों से चुनाव हार जाता तो राजनीति छोड़ देता: हरक सिंह रावत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

देहरादून, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए दो सीटों से हार जाते तो वह राजनीति छोड़ देते।

वर्ष 2016 में पैसे के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वालों को कांग्रेस में लौटने से पहले अपने ‘‘पाप’’ के लिए माफी मांगने संबंधी कांग्रेस नेता हरीश रावत के बयान के बाद हरक की ये प्रतिक्रिया सामने आयी है।

हरक सिंह रावत ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर मैं मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए दो सीटों से हार गया होता, तो मैंने राजनीति से इस्तीफा दे दिया होता। लोगों द्वारा सेवानिवृत्ति के लिए मजबूर किए जाने के बावजूद मैं हरीश भाई की तरह वापसी का रास्ता नहीं लेता।”

उन्होंने कहा कि हरीश रावत राजनीति में लंबे समय तक रहने के लिए ”चर्चा, पर्चा और खर्चा” के महत्व को समझते हैं।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र