वायुसेना ने पहलगाम हमले में अपने कर्मी की मौत होने पर शोक व्यक्त किया

वायुसेना ने पहलगाम हमले में अपने कर्मी की मौत होने पर शोक व्यक्त किया

वायुसेना ने पहलगाम हमले में अपने कर्मी की मौत होने पर शोक व्यक्त किया
Modified Date: April 23, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: April 23, 2025 6:22 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) वायु सेना ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने एक कर्मी की मौत पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वायुसेना ने ‘एक्स’ पर इस कर्मी के बारे में एक पोस्ट किया और उसकी तस्वीर साझा की।

 ⁠

पोस्ट में वायुसेना ने यह भी कहा कि वह उन परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है, जिनके सदस्य हमले में मारे गए या घायल हुए हैं।

वायुसेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ‘कॉर्पोरल’ तागे हैलियांग की मौत पर भारतीय वायुसेना शोक व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करती है।’’

वायुसेना ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। ’’

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गये। जान गंवाने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी (एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से) और दो स्थानीय लोग भी हैं।

भाषा राजकुमार जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में