गुजरात के जामनगर में वायुसेना हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

गुजरात के जामनगर में वायुसेना हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

गुजरात के जामनगर में वायुसेना हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा
Modified Date: April 21, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: April 21, 2025 3:38 pm IST

जामनगर, 21 अप्रैल (भाषा) गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को एक बांध के पास आपात स्थिति में उतरना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वैसे तो यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के समीप चंगा गांव के बाहरी इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आपात स्थिति में उतरा।

 ⁠

डेलू ने कहा, ‘‘ रंगमती बांध के पास कुछ दिक्कतों के चलते भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’

पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है।

वायुसेना ने अभी इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में