IAS Govind Mohan New Union Home Secretary: आईएएस गोविन्द मोहन के कंधे देशभर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा.. बनाये गए केंद्रीय गृह सचिव, लेंगे अजय भल्ला की जगह..
IAS Govind Mohan New Union Home Secretary आईएएस गोविन्द मोहन के कंधे देशभर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा.. बनाये गए केंद्रीय गृह सचिव
IAS Govind Mohan New Union Home Secretary
IAS Govind Mohan New Union Home Secretary: नई दिल्ली। आईएएस ऑफिसर गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव होंगे। केंद्र की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। मोहन वर्तमान गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे। अधिसूचना में कहा गया कि अजय मोहन, जो अगले महीने 59 वर्ष के हो जाएंगे, वह IAS अधिकारी अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे, जिन्हें अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था और वे लगभग 5 साल तक इस पद पर रहे।
विधानसभा चुनावों में होगी अहम भूमिका
वर्तमान में, गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं। और, अब केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्ति उनके पद की वरिष्ठता के अलावा- कैबिनेट सचिव से बस एक पायदान नीचे तथा प्रशासनिक एवं नीतिगत मामलों पर केंद्रीय गृह मंत्री को सलाह देने की प्रमुख जिम्मेदारी के साथ-आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक महत्व रखती है।
यूपी के रहने वाले है गोविन्द मोहन
IAS Govind Mohan New Union Home Secretary: उत्तर प्रदेश के रहने वाले गोविंद मोहन अगस्त 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और उन्होंने मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया है। अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसा माना जा रहा था कि अजय भल्ला को लगातार 5वां सेवा विस्तार मिलेगा, लेकिन आज ही केंद्र सरकार ने गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया।

Facebook



