Media meet in Delhi | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Media meet in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में आज एक अहम मीडिया मीटिंग शुरू हो गई है। जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद है। इस मीटिंग में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव जैसे बड़े नाम शामिल हुए। साथ ही आईबीसी 24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी मौजूद है।
Media meet in Delhi केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मीटिंग में एक डिटेल्ड प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। उनका फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘मोदी जी के 11 वर्षों में देश ने एक मजबूत फाउंडेशन बना है। अब इस पर आगे बढ़ना है और इसमें देश का यूथ सबसे अहम रोल होगा।’
दिल्ली में मीडिया मीट शुरु.. अश्विनी वैष्णव दे रहे हैं प्रेजेंटेशन, IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल भी मौजूद #AshwiniVaishnaw @AshwiniVaishnaw @SureshGoel1 https://t.co/9G1zGJLbRj
— IBC24 News (@IBC24News) June 11, 2025