Media meet in Delhi: दिल्ली में मीडिया मीट शुरू, अश्विनी वैष्णव दे रहें प्रेजेंटेशन, IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी मौजूद

Media meet in Delhi: दिल्ली में मीडिया मीट शुरू, अश्विनी वैष्णव दे रहें प्रेजेंटेशन, IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी मौजूद

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 08:05 PM IST

Media meet in Delhi | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार की 11 वर्षों की योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
  • यूथ को भविष्य का कर्णधार बताया गया।
  • मीडिया प्रतिनिधियों की अहम भागीदारी रही।

नई दिल्ली: Media meet in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में आज एक अहम मीडिया मीटिंग शुरू हो गई है। जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद है। इस मीटिंग में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव जैसे बड़े नाम शामिल हुए। साथ ही आईबीसी 24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी मौजूद है।

Read More: Raja Raghuvanshi Case Update: अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी सोनम.. राजा की भाभी ने किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- उसके पास थे दो फोन 

Media meet in Delhi केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मीटिंग में एक डिटेल्ड प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। उनका फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘मोदी जी के 11 वर्षों में देश ने एक मजबूत फाउंडेशन बना है। अब इस पर आगे बढ़ना है और इसमें देश का यूथ सबसे अहम रोल होगा।’

मीडिया मीटिंग में किस मुद्दे पर प्रेजेंटेशन दिया गया?

इस "मीडिया मीटिंग" में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया।

क्या मीडिया मीटिंग का फोकस युवा वर्ग था?

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के विकास में "युवा" की भूमिका सबसे अहम रहेगी और आने वाला समय युवाओं के लिए निर्णायक होगा।

इस मीडिया मीटिंग में कौन-कौन से नेता मौजूद थे?

मीटिंग में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव जैसे शीर्ष नेता उपस्थित थे।