आंध्र प्रदेश: आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मेमोरियल ने नया कैंसर देखभाल ब्लॉक शुरू करने की घोषणा की
आंध्र प्रदेश: आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मेमोरियल ने नया कैंसर देखभाल ब्लॉक शुरू करने की घोषणा की
विशाखापत्तनम, 12 जून (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (एचबीसीएचआरसी) में एक नया कैंसर देखभाल ब्लॉक शुरू करने की घोषणा की।
‘आईसीआईसीआई फाउंडेशन ब्लॉक’ बाल चिकित्सा और रक्त कैंसर देखभाल पर ध्यान केंद्रित करेगा।
एक बयान के मुताबिक, 3.9 लाख वर्ग फुट में फैले इस ब्लॉक को बैंक की ओर से 550 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है।
आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, “दक्षिणी भारत को मजबूत कैंसर सुविधाओं की जरूरत है। यह नया ब्लॉक बाल चिकित्सा और ‘हेमेटोलिम्फोइड’ कैंसर के लिए उपचार की पहुंच को आसान बनाएगा।”
आठ मंजिला इमारत में 215 बिस्तर होंगे और सालाना 3,000 मरीजों की देखभाल की जाएगी।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन कार्यान्वयन की देखरेख करेगा और 2027 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा टाटा मेमोरियल को दिए गए 1,800 करोड़ रुपये के विस्तारित योगदान का हिस्सा है, जिसके तहत विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और न्यू चंडीगढ़ में इस तरह के नए ब्लॉक शुरू किये जाएंगे।
उन्नत देखभाल सेवाओं में कीमोथेरेपी, ‘बोन मैरो’ प्रत्यारोपण, सीएआर-टी सेल थेरेपी और एमआरआई, पीईटी-सीटी और विकिरण उपचार जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि इस ब्लॉक में 14 बीएमटी कमरे, 14 आईसीयू, पांच ऑपरेटिंग थिएटर, अनुसंधान प्रयोगशालाएं और सहयोगी उपचार योजना के लिए प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल हैं।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. उमेश महंतशेट्टी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “यह दान बाल चिकित्सा कैंसर के उपचार और अनुसंधान में हमारी क्षेत्रीय क्षमता को बढ़ाता है।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



