Delhi Assembly Elections 2025: आप चुनाव जीती तो मनीष सिसोदिया को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, केजरीवाल ने किया ऐलान

Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में आप की सरकार बनने पर एक बार फिर से मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम होंगे।

Delhi Assembly Elections 2025: आप चुनाव जीती तो मनीष सिसोदिया को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, केजरीवाल ने किया ऐलान

Punjab AAP News | Source : AAP X

Modified Date: January 26, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: January 26, 2025 9:09 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं को साधने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जंगपुरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया को लेकर रविवार को बड़ा ऐलान किया है।

केजरीवाल ने जंगपुरा में भरी सभा में ऐलान किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एक बार फिर से मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम होंगे। केजरीवाल ने कहा, “अगर आपके विधानसभा क्षेत्र का डिप्टी सीएम होगा, तो किसी भी अधिकारी की मजाल नहीं होगी कि वह फोन न उठाए।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया नहीं, बल्कि आप सभी डिप्टी सीएम होंगे. ऐसे में इस सीट से मनीष सिसोदिया को वोट देकर चुनाव जीताएं।

यह भी पढ़ें: Raigarh bjp candidate: चाय बेचने वाले शख्स को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी, वित्त मंत्री OP चौधरी ने पोस्ट किया वीडियो 

 ⁠

केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो

Delhi Assembly Elections 2025:  केजरीवाल के इस ऐलान के बाद आप ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “पिछली बार 8 विधानसभा में बीजेपी के विधायक जीते। उन्होंने अपने यहां कोई काम नहीं होने दिया। आठों ने अपनी विधानसभा नर्क बना दी। वहीं आप की तरफ से आगे लिखा गया कि आप लोग ऐसी गलती भूलकर भी मत करना। जंगपुरा से आप लोग डिप्टी CM के रूप में मनीष सिसोसिया को चुनकर विधानसभा भेज देना।”

यह भी पढ़ें: Bhima Mandavi Daughter Committed Suicide: पूर्व MLA भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में रहकर कर रही थी पढ़ाई 

सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं

Delhi Assembly Elections 2025:  सिसोदिया इस बार पटपड़गंज से नहीं जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी से होगा। जीत को लेकर तीनों नेता दावा कर रहे हैं। हालंकि इस सीट से जीत का सेहरा किस नेता के सिर पर बंधेंगे। 8 फरवरी को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.