अगर अभिषेक पुलिस बल के साथ आए तो उन्हें मतुआ ठाकुरबाड़ी में पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी: शांतनु
अगर अभिषेक पुलिस बल के साथ आए तो उन्हें मतुआ ठाकुरबाड़ी में पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी: शांतनु
कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शांतनु ठाकुर ने कहा है कि अगर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भारी सुरक्षा बल के साथ उत्तर 24 परगना जिले स्थित मतुआ ठाकुरबाड़ी में आते हैं तो उन्हें वहां पूजा-अर्चना करने की ‘‘अनुमति नहीं दी जाएगी’’।
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, अभिषेक बनर्जी नौ जनवरी को ठाकुरनगर (बनगांव) स्थित इस मतुआ ठाकुरबाड़ी में पूजा करने वाले हैं। इससे पहले वह तहेरपुर में एक सार्वजनिक सभा में भी शामिल होंगे।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री और मतुआ समुदाय के नेता शांतनु ठाकुर ने मंगलवार को इस प्रस्तावित दौरे को संभावित ‘‘शक्ति प्रदर्शन’’ करार देते हुए कहा कि इसका समुदाय की ओर से कड़ा विरोध किया जाएगा।
ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर अभिषेक बनर्जी पुलिस बल के साथ शक्ति प्रदर्शन करने के लिए ठाकुरबाड़ी आते हैं, तो मैं उन्हें वहां पूजा करने नहीं दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्पष्ट संदेश है – अगर वह इस तरह (पुलिस बल के साथ) आते हैं तो हम उन्हें किसी भी हालत में पूजा-अर्चना की अनुमति नहीं देंगे।’’
मंत्री ने चेतावनी दी कि तृणमूल कांग्रेस नेता की यात्रा के विरोध में हजारों मतुआ श्रद्धालु उक्त स्थल पर एकत्र होकर ‘‘धिक्कार मिछिल’’ (विरोध मार्च) निकाल सकते हैं।
ठाकुर ने यह भी दावा किया कि मतुआ समुदाय को तृणमूल कांग्रेस के समर्थन की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मतुआ समुदाय के साथ खड़े होने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है।’’
भाषा सुरभि माधव
माधव

Facebook



