CM Yogi Adityanath Death Threat : ‘अगर 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो..’ सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल’
CM Yogi Adityanath Death Threat : मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है।
Ashish Patel Cabinet Mantri / 'मुझे मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा तो मैं तैयार हूं' / Image Source: X Handle
लखनऊ। CM Yogi Adityanath Death Threat : सलमान खान और पप्पू यादव को लगातार मिली रही धमकियों के बीच अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके एक शख्स ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
CM Yogi Adityanath Death Threat : बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। तो वहीं सलमान खान से लेकर राजनेताओं को तक धमकियां मिल रही है। कुछ दिन पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी मिली थी और अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली है।
सीएम योगी को कई बार मिली चुकी है धमकी
इस साल सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए। इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



