Omar Abdullah on alliance ‘India’: खत्म होगा ‘इंडिया’ गठबंधन! सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था तो….

Omar Abdullah on alliance 'India': अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए: उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah on alliance ‘India’: खत्म होगा ‘इंडिया’ गठबंधन! सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था तो….

Omar Abdullah on alliance 'India', image source: ANI

Modified Date: January 9, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: January 9, 2025 3:45 pm IST

जम्मू: Omar Abdullah on alliance ‘India’,जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेतृत्व और एजेंडे के बारे में स्पष्टता की कमी पर बृहस्पतिवार को निराशा व्यक्त की और कहा कि यदि गठबंधन केवल संसदीय चुनाव के लिए था तो इसे समाप्त कर दिया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल यह तय करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से प्रभावी ढंग से कैसे मुकाबला किया जाए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गठबंधन के सभी सदस्यों की बैठक बुलानी चाहिए। यदि यह गठबंधन केवल संसदीय चुनावों के लिए था तो इसे समाप्त कर देना चाहिए और हम अलग-अलग काम करेंगे। लेकिन यदि यह विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें एक साथ बैठना होगा और सामूहिक रूप से काम करना होगा।’’

read more: Katrina Kaif Pregnant News : क्या विक्की कौशल बनने वाले हैं पिता? कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों को देख होने लगी चर्चा, जानें क्या है हकीकत

 ⁠

केवल लोकसभा चुनावों के लिए था विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला राजद नेता के उस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केवल लोकसभा चुनावों के लिए था। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक ​​मुझे याद है, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। मुद्दा यह है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है।’’

उन्होंने दावा किया कि मुख्य नेतृत्व, पार्टी या भविष्य की रणनीति (इंडिया गुट) के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह गठबंधन जारी रहेगा या नहीं।’’

read more:  Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर फायरिंग.. लहूलुहान हालत में किया अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को बढ़ते समर्थन पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा से मजबूती से कैसे मुकाबला किया जाए।’’ जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक ‘ओरियंटेशन’ कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ हममें से कई लोग पहले भी इस सदन के सदस्य रहे हैं लेकिन वह तब की बात है जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य था। आज व्यवस्था अलग है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कैसे काम करेंगे और इस विधानसभा की शक्तियां क्या हैं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रणाली की प्रक्रियाओं से सभी को परिचित कराने के लिए स्पीकर ने ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com