If you have lost your PAN card, don't take tension... get a new card like this, know the whole process

गुम हो गया है पैन कार्ड तो न लें टेंशन… ऐसे पाए नया कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस

If you have lost your PAN card, don't take tension... get a new card like this, know the whole process

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 23, 2021/4:48 pm IST

नई दिल्लीः पैन कार्ड देश के अंदर सबसे जरूरी दास्तावेजों में से एक है। बैकों के खाते खुलवाने के साथ साथ और काम के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी होता है। कई बार हमारा पैन कार्ड खो जाता है। लिहाजा हमें कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपकों इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इस खबर के माध्यम से इसे आसानी से प्राप्त करने की ट्रिक बता रहें है।

read more : नाबालिग से सहमति से बनाया गया संबंध पॉक्सो कानून के तहत अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने आरोपी को किया बरी

अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है तो सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा। इसके बाद ‘Instant E PAN’ का विकल्प चुनना होगा। अब ‘New E PAN’ पर क्लिक करें और अपना पैन नंबर लिखना होगा। अगर पैन नंबर नहीं याद है तो आधार लिखना होगा।

read more PSC में 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, देखिए पूरा डिटेल

इसके बाद अब आपके सामने कई नियम और शर्तें दिखेंगी उन्हें ध्यान से पढ़ें और Accept करें। अब आपके नंबर पर OTP आएगा। इसे भरने के बाद कंफर्म करें। अब आपका पैन आपकी E-mail ID पर आ जाएगा। यह PDF फॉर्मेट में होगा। इसे डाउनलोड कर लें।

 
Flowers