पंजाब में अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

पंजाब में अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

पंजाब में अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
Modified Date: October 14, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: October 14, 2025 12:59 pm IST

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतसर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध हथियार तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी अमरबीर सिंह के पास से छह पिस्तौल, 11 मैगजीन और 111 कारतूस बरामद किए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और अमरबीर सिंह उर्फ ​​अमर, निवासी डेरीवाल, थाना तरसिक्का, अमृतसर को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से छह पिस्तौल, 11 मैगजीन, 91 कारतूस और नौ एमएम के 20 कारतूस बरामद किए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी हाल में कनाडा से लौटा था और वह पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था।

डीजीपी ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अन्य गुर्गों की पहचान करने तथा पूरे सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में