हरियाणा के सोनीपत जिले में शराब तस्कर की अवैध इमारतों को तोड़ा गया

हरियाणा के सोनीपत जिले में शराब तस्कर की अवैध इमारतों को तोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में एक कथित शराब तस्कर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दो इमारतों को मंगलवार को जमींदोज़ कर दिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस बदमाशों और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ दिनों में ऐसे आपराधिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है।

बयान के मुताबिक, “ इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को शराब तस्करी के डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में शामिल आरोपी भूपिंदर द्वारा सोनीपत जिले में सरकारी जमीन पर बनाई गई दो अवैध इमारतों को गिरा दिया।”

उसमें कहा गया है, “इन परिसरों का निर्माण शराब की तस्करी से अर्जित धन से किया गया था। आरोपी के विरुद्ध मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर निकाय एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से इन भवनों पर बुलडोजर चलाया ।”

भाषा नोमान वैभव

वैभव