झारखंड के बोकारो में पुलिस ने ट्रक से 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की
झारखंड के बोकारो में पुलिस ने ट्रक से 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की
बोकारो (झारखंड) आठ नवंबर (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह में शुक्रवार की रात ट्रक पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई।
बोकारो के आबकारी निरीक्षक अजय पाल ने बताया, ‘हमने एक खास ब्रांड की 1,100 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये है। जब्त खेप को एक ट्रक में लादा गया था, जिसे एक बंद पड़ी क्रशिंग इकाई के भीतर खड़ा किया गया था।
यह ऐसी मशीन या उपकरणों का समूह होता है, जो कच्चे पदार्थों को छोटे टुकड़ों या पाउडर में तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस इकाई का मालिक कौन है और अवैध शराब की आपूर्ति कहां की जानी थी।
आबकारी निरीक्षक अजय पाल ने बताया कि घटनास्थल पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप

Facebook



