इल्तिजा मुफ्ती ने सशर्त पासपोर्ट जारी किए जाने के खिलाफ अदालत का रुख किया
इल्तिजा मुफ्ती ने सशर्त पासपोर्ट जारी किए जाने के खिलाफ अदालत का रुख किया
(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, 19 जून (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उन शर्तों को चुनौती दी है, जो पिछले महीने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के आदेश पर पासपोर्ट जारी करते हुए विदेश मंत्रालय ने उनपर लगाई थीं।
उच्च न्यायालय ने ‘सशर्त पासपोर्ट’ को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
इल्तिजा (35)को इस साल अप्रैल में पढ़ाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने को लेकर दो साल का पासपोर्ट जारी किया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक रिपोर्ट के बाद उनके पासपोर्ट आवेदन को मंजूरी नहीं दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने फरवरी में उच्च न्यायालय का रुख किया था। इसके बाद उन्हें सशर्त पासपोर्ट जारी किया गया।
इल्तिजा ने आठ जून 2022 को नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था क्योंकि उनके पासपोर्ट की अवधि उसी साल दो जनवरी को समाप्त हो गई थी।
इल्तिजा ने “मनमानी शर्तों” को चुनौती देते हुए अपनी याचिका में आरोप लगाया गया है कि यह फैसला अनुचितताओं से भरा हुआ है।
याचिका में कहा गया है, “पासपोर्ट की अवधि को केवल दो वर्ष तक सीमित करने का निर्णय यात्रा करने के याचिकाकर्ता के अधिकार पर एक मनमाना प्रतिबंध है। यह निर्णय अनुचितता से भरा हुआ है।”
भाषा जोहेब धीरज
धीरज

Facebook



