आईएमडी ने 17 अगस्त तक तेलंगाना में ‘भारी बारिश’ का पूर्वानुमान व्यक्त किया

आईएमडी ने 17 अगस्त तक तेलंगाना में ‘भारी बारिश’ का पूर्वानुमान व्यक्त किया

आईएमडी ने 17 अगस्त तक तेलंगाना में ‘भारी बारिश’ का पूर्वानुमान व्यक्त किया
Modified Date: August 10, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: August 10, 2025 8:14 pm IST

हैदराबाद, 10 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 17 अगस्त तक ‘भारी वर्षा’ की चेतावनी दी है।

अपने बुलेटिन में आईएमडी ने रविवार से 17 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे तक ‘भारी बारिश’ का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही 13 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे से 17 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ की चेतावनी भी दी है।

विभाग ने बताया कि रविवार को दोपहर एक बजे से 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक राज्य के कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है।

 ⁠

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रविवार रात नौ बजे तक शहर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में 30 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं।

जीएचएमसी ने कहा, ‘‘आज दोपहर और शाम को तेज तूफान आने की संभावना है – सतर्क रहें।’’

तेलंगाना की दैनिक मौसम रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में शनिवार रात भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। शहर में सबसे अधिक बारिश अंबरपेट में हुई जहां 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि हिमायतनगर में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।

पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में