भारत-जर्मनी संबंधों को और व्यापक बनाने की अपार संभावनाएं: प्रधानमंत्री मोदी

भारत-जर्मनी संबंधों को और व्यापक बनाने की अपार संभावनाएं: प्रधानमंत्री मोदी

भारत-जर्मनी संबंधों को और व्यापक बनाने की अपार संभावनाएं: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: September 3, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: September 3, 2025 10:05 pm IST

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार और विनिर्माण जैसे क्षेत्र में भारत-जर्मनी सहयोग को और व्यापक बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

मोदी ने यह बात जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात के बाद कही। मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत और जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘जीवंत लोकतंत्र और अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार, विनिर्माण जैसे क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने की अपार संभावनाएं देखते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम एक बहुध्रुवीय विश्व, शांति और संयुक्त राष्ट्र सुधारों के लिए एक समान दृष्टिकोण रखते हैं। मैंने जर्मन चांसलर को शीघ्र भारत आने का निमंत्रण दोहराया।’

वेडफुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत के बाद मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यूक्रेन में युद्ध विराम के लिए भारत के आह्वान की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमारे देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को व्यापक स्तर पर, विशेष रूप से सुरक्षा एवं रक्षा, अर्थव्यवस्था एवं व्यापार तथा कुशल श्रम के क्षेत्र में विस्तारित करने के लिए अच्छे कदम उठाए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन में युद्ध विराम के लिए भारत के आह्वान की भी सराहना करते हैं।’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में