असम में एक व्यक्ति ने लड़के की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली
असम में एक व्यक्ति ने लड़के की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली
गुवाहाटी, सात सितंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में एक अतिथि गृह में एक व्यक्ति ने 15 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि किशोर का शव बोरबारी स्थित अतिथि गृह के एक कमरे में बिस्तर पर मिला, जबकि व्यक्ति का शव पंखे से लटका मिला।
इसने बताया कि किशोर शनिवार दोपहर को अपने पड़ोसी के साथ बाहर गया था और जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चांदमारी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद, पुलिस ने किशोर के मोबाइल फोन का पता लगाया और अतिथि गृह पहुंची और कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसने पर उसे शव मिले।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उसने पहले किशोर की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।’’
उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति मूल रूप से बारपेटा का रहने वाला था और लड़के के घर के निकट किराए पर रहता था तथा चालक का काम करता था।
निजी अतिथि गृह के कर्मचारियों ने बताया कि व्यक्ति ने शुक्रवार को यह कहते हुए कमरा बुक कराया था कि वह चिकित्सा उपचार के लिए शहर में है।
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



