Bengaluru Murder News: पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला शव, फिर सास-ससुर को फोन पर बताई सच्चाई, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bengaluru Murder News: पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला शव, फिर सास-ससुर को फोन पर बताई सच्चाई, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bengaluru Murder News: पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला शव, फिर सास-ससुर को फोन पर बताई सच्चाई, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Bengaluru Murder News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 28, 2025 / 08:36 am IST
Published Date: March 28, 2025 8:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • बेंगलुरु में महिला का शव सूटकेस में मिला, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार।
  • महिला के शरीर पर चाकू के निशान मिले।
  • आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया, हत्या का कारण पूछताछ में खुलासा होगा।

बेंगलुरु: Bengaluru Murder News कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक महिला का शव एक सूटकेस में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताा कि महिला की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि महिला का पति राकेश राजेंद्र खेडेकर अपराध के बाद पुणे भाग गया।

Read More: Alvida Jumma Mubarak 2025: जुमा अलविदा की नमाज आज, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, यूपी में हाई अलर्ट

Bengaluru Murder News इसने बताया कि हत्या के सिलसिले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मकान मालिक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस संबंध में सूचना दी।

 ⁠

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि महिला और उसका पति पिछले महीने बेंगलुरु आये थे और हुलीमायु पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड्डाकम्मानहल्ली गांव में एक फ्लैट में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला का शव सूटकेस में मिला है। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘आरोपी को पुणे में हिरासत में लिया गया है और उसे बेंगलुरु लाया जा रहा है। उससे पूछताछ के बाद हत्या का मकसद पता चलेगा।’

Read More: CG Hindi News: 30 मार्च से रायपुर-अभनपुर के बीच चलेंगी लोकल ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

सास- ससुर को खुद बताई मर्डर की सच्चाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी में खुद अपने सास- ससुर को यह जानकारी दी कि उनकी बेटी की उसने हत्या कर दी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पूरे शव को मोड़कर ट्रॉली बैग में भर दिया गया था। अधिकारियों ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।