बिहार में कोरोना वायरस से 10 और मरीजों की मौत, संक्रमितों के मामले बढकर 153735 हुए
बिहार में कोरोना वायरस से 10 और मरीजों की मौत, संक्रमितों के मामले बढकर 153735 हुए
पटना, 10 सितंबर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 785 हो गई। साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गयी है।
यह भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर के लिए एफसीआरए पंजीकरण अग्रणी कदम : शाह
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में छह तथा भोजपुर, मुंगेर, रोहतास एवं सारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 785 हो गयी।
बिहार में बुधवार अपराह्न चार बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 153735 हो गये हैं।
यह भी पढ़ें- पलामू में नौ दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान
बिहार में पिछले 24 घंटे में 112199 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए।
विभाग ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 4562913 मरीजों की जांच हुई। वहीं अबतक कुल 137271 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15678 है और मरीजों के ठीक होने की दर प्रतिशत 89.29 है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले

Facebook



