गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 10 नवंबर को कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे |

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 10 नवंबर को कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 10 नवंबर को कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे

:   Modified Date:  November 7, 2023 / 12:18 PM IST, Published Date : November 7, 2023/12:18 pm IST

पणजी, सात नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 10 नवंबर को कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। राज्य के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गौड़े ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कला अकादमी, पणजी में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र है।

कला अकादमी के पुनर्निर्माण का कार्य 2021 से जारी था।

गौड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इमारत को एक बार फिर से आम जनता के लिए खोला जाएगा और यहां आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की मेजबानी भी की जाएगी।

इस वर्ष 20 से 28 नवंबर तक आईएफएफआई का आयोजन किया जाएगा।

इस साल जुलाई में कला अकादमी की इमारत में खुले ऑडिटोरियम की एक स्लैब गिर गई थी, जिसकी मरम्मत की जा रही थी।

गौड़े ने कहा कि खुले ऑडिटोरियम की मरम्मत का काम जारी है लेकिन इमारत के बाकी हिस्से इस्तेमाल के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

भाषा जितेंद्र मनीषा सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)