केरल में एक व्यक्ति अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या का दोषी पाया गया

केरल में एक व्यक्ति अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या का दोषी पाया गया

केरल में एक व्यक्ति अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या का दोषी पाया गया
Modified Date: May 12, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: May 12, 2025 4:44 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 12 मई (भाषा) केरल की एक अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को आठ साल पहले तिरुवनंतपुरम के निकट नंथनकोड में अपने माता-पिता और बहन समेत अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने का दोषी ठहराया।

तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। सजा पर बहस मंगलवार को होगी।

केरल के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास बेन्स कंपाउंड में नौ अप्रैल 2017 को प्रोफेसर ए राजा थंकम, उनकी पत्नी डॉ जीन पद्मा (58), उनकी बेटी कैरोलीन (26) और एक रिश्तेदार ललिता (70) की उनके घर में हत्या कर दी गई थी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, कैडेल जीनसन राजा ने अपने माता-पिता, बहन और एक रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी।

इन हत्याओं के दो दिन बाद कैडेल जीनसन को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पुलिस हिरासत में था।

जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह परामनोविज्ञान और सूक्ष्म प्रक्षेपण में विश्वास करता है। आरोपी ने पुलिस के सामने दावा किया कि इन्हीं विश्वासों के कारण उसने हत्याएं कीं।

हालांकि, अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि उसका यह दावा दोषसिद्धि से बचने की एक रणनीति थी

पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक योजना उसके पिता की हत्या करने की थी, जो लगातार उसकी उपेक्षा कर रहे थे और बाद में उसने अन्य लोगों की भी हत्या कर दी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में