ओडिशा में सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत मतदान
Modified Date: May 20, 2024 / 10:32 am IST
Published Date: May 20, 2024 10:32 am IST

भुवनेश्वर, 20 मई (भाषा) ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर सोमवार सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन. बी. धल ने सोमवार को बताया कि पांच लोकसभा सीट और 35 विधानसभा सीट के सभी 9,162 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में गड़बड़ी होने की सूचना मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान के शुरुआती दो घंटे में 79.69 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 6.99 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, हालांकि उसे तुरंत ठीक कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान अधिकारी के बेहोश होने की भी जानकारी मिली है।

भाषा प्रीति मनीषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में