राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
Modified Date: October 26, 2024 / 12:28 am IST
Published Date: October 26, 2024 12:28 am IST

जयपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने शुक्रवार को बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।

महाजन ने बताया कि 94 प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है, जिनकी जांच सोमवार 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।

 ⁠

राज्य की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

राज्य विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं।

राज्य विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। इसके अलावा आठ निर्दलीय विधायक हैं।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में