तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 13, 2021 7:03 am IST

इरोड (तमिलनाडु), 13 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में एक हाथी ने 56 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अनुसार थलावादी के पास इग्गलुर के मादेवा अपने मवेशियों को चराने के लिए सोमवार को जंगल ले गए थे तभी यह दुर्घटना हुई। मादेवा और कुछ अन्य किसानों ने झाड़ियों के पीछे एक हाथी को देखा और वहां से भागे, लेकिन हाथी ने हमला कर मादेवा को कुचल डाला।

अन्य किसानों ने शोर मचाया और हाथी को खदेड़ने में सफल रहे। अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मादेवा की मौत हो गई। वन विभाग ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में