लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान में आप आगे, 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान में आप आगे, 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान में आप आगे, 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 2, 2019 9:44 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की बीजेपी और कांग्रेस से त्रिकोणीय लड़ाई है। 

लोकसभा चुनाव में जुटी भाजपा, देशभर में आज विशाल बाइक रैली

आम आदमी पार्टी नई दिल्ली से बृजेश गोयल को उम्मीदवार घोषित किया है।नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से दिलीप पांडे, साउथ दिल्ली से राघव चड्ढा,ईस्ट दिल्ली से आतिशी मर्लिना,साउथ दिल्ली से राघव चड्ढा, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से गुगन सिंह, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है

 ⁠

वेस्ट दिल्ली से आम आदामी पार्टी अभी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।वेस्ट दिल्ली को लेकर पार्टी का कहना है कि जल्द ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि एक सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम रोककर AAP ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का संकेत दिया है। आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन करना तो चाह रही है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं है।


लेखक के बारे में