पिछले 24 घंटे में CISF के 41, CRPF के 3 और BSF के 13 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, देश में 70 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

पिछले 24 घंटे में CISF के 41, CRPF के 3 और BSF के 13 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, देश में 70 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

  •  
  • Publish Date - May 13, 2020 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रही है, हालात को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन 4.0 लागू करने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार ने अभी इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए इस ओर संकेत दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि 57 कोरोना वॉरियर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सीएएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ के जवान शामिल हैं।

Read More: विशेष आर्थिक पैकेज: बिजली कंपनियों के लिए 90 हजार करोड़ और फाइनेंस कंपनियों के लिए 30 हजार करोड़ का प्रावधान

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 57 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 41, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 3 और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 13 जवान हैं।

Read More: देश और प्रदेश के इन 137 अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे शासकीय सेवक और उनके परिजन

गौरतलब है कि पूरे देश में अब तक 74281 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2415 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24386 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 47480 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read More: कटघोरा को कम्प्लीट लॉकडाउन से मिली राहत, कल से शुरू होंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें