उत्तर प्रदेश के संभल में बस दुर्घटना में सात बारातियों की मौत, आठ घायल

उत्तर प्रदेश के संभल में बस दुर्घटना में सात बारातियों की मौत, आठ घायल

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 02:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

सम्भल (उत्तर प्रदेश), 19 जुलाई (भाषा) सम्भल जिले के बहजोई क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस के सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराने से सात लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात लगभग 12 बजे बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि