पश्चिम बंगाल में चाय बागान क्षेत्र के आदिवासी नेता राजेश लकड़ा तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में चाय बागान क्षेत्र के आदिवासी नेता राजेश लकड़ा तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में चाय बागान क्षेत्र के आदिवासी नेता राजेश लकड़ा तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 28, 2020 10:27 am IST

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर बंगाल के दुआर-तराई क्षेत्र से आदिवासी नेता राजेश लकड़ा सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चाय बागान श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाए गये कदमों ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि लकड़ा चाय बागान क्षेत्र के मुख्य नेता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लकड़ा को क्षेत्र में ‘टाईगर’ नाम से जाना जाता है।

लकड़ा ने कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया हूं और हम चाय बागान श्रमिकों के लिए सरकार के कार्यक्रमों से खुश हैं। मुख्यमंत्री ने तराई और दुआर क्षेत्र में ऐसा विकास किया है, जो पहले किसी अन्य सरकार ने किया था। ’’

 ⁠

मंत्री ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों के लिए आवास बनाने की योजना,‘चा सुंदरी’, पर काम शुरू हो चुका है।

लकड़ा ने कहा, ‘‘बनर्जी का आदिवासियों से विशेष लगाव है…चाय बागान श्रमिकों का अब अपना खुद का आवास होगा।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में