सपा नेता आजम खान, सहयोगियों के खिलाफ तीसरे दिन जारी रहे आयकर विभाग के छापे

सपा नेता आजम खान, सहयोगियों के खिलाफ तीसरे दिन जारी रहे आयकर विभाग के छापे

सपा नेता आजम खान, सहयोगियों के खिलाफ तीसरे दिन जारी रहे आयकर विभाग के छापे
Modified Date: September 15, 2023 / 08:31 pm IST
Published Date: September 15, 2023 8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी के संदेह में उत्तर प्रदेश में उनके तथा उनके सहयोगियों के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी जारी रखी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए खान के मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अलावा लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत कार्यालय में भी जांच की।

उन्होंने कहा कि सपा नेता पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है और इसलिए सरकारी व्यय संबंधी फाइलों की छानबीन की जा रही है।

 ⁠

आयकर विभाग ने 13 सितंबर को खान के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे थे।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की जांच सपा नेता और उनके परिजनों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्टों से संबंधित है।

छापों पर सपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई और पार्टी ने खान को समर्थन देने का संकल्प जताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तानाशाही का और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

सपा ने बुधवार को छापों के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा था, ‘‘आजम खान साहब सच की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बुनियाद रखी और शिक्षा के लिए एक विश्वविद्यालय बनाया।’’

इसमें कहा गया, ‘‘खान ने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हम सभी उनके साथ एकजुट हैं।’’

आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ‘भारत को भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए अधिकारों के तहत कार्रवाई कर रही हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में