IND vs NZ 1st T20 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा. इस मैच से इंडिया सुपर 3 (रोहित, विराट, राहुल) बाहर रहेंगे। युवा खिलाडियों से सजी इस टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में हैं। वही इस पहले मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान पंड्या ने बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने औपचारिक तौर पर मिडिया को इस बारे में जानकारी भी दे दी हैं।
IND vs NZ 1st T20 2023: दरअसल इंडियन स्कीपर पंड्या ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर स्थिति साफ़ कर दी हैं। उन्होंने बताया हैं की सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल जिस तरह के जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं इसे देखते हुए उन्हें टीम से बाहर नहीं रखा जाएगा। इस तरह से यह पूरी तरह साफ़ हो गया की ईशान किशन के साथ गिल ही भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। वही हार्दिक पंड्या के इस ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ का इस मुकाबले में खेलना लगभग असंभव हो गया हैं। हालाँकि उन्हें पूरी उम्मीद थी की पिछली बार की अनदेखी के बाद अब उन्हें टीम में मौका मिल सकता हैं लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा हैं।
Read more : इस बॉलीवुड एक्टर ने मशहूर क्रिकेटर की बेटी से की गुपचुप शादी, काफी समय से कर रहे थे डेट.. देखें तस्वीरें
IND vs NZ 1st T20 2023: बता दें की शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और रनो की झड़ी लगा दी थी। अपने इस धुंआधार बल्लेबाजी के बदौलत गिल ने तीन मैच के किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आजम के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली थी। उन्होंने इस श्रृंखला में एक दोहरे शतक और एक अर्धशतक के बदौलत कुल 360 रन बनाये थे। जाहिर हैं ऐसे फॉर्म के बीच उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम आराम देने के मूड में नहीं थी।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।
नोएडा में कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में…
38 mins ago‘राजीव गांधी पर भी आरोप लगा था लेकिन वे बेदाग…
40 mins ago