अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 12, 2021 10:15 am IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है।’

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था।’’

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है। ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें। जय हिंद।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में