भारत ने देर रात लॉन्च किया अग्नि-2 मिसाइल, 2000 किलोमीटर तक है मारक क्षमता

भारत ने देर रात लॉन्च किया अग्नि-2 मिसाइल, 2000 किलोमीटर तक है मारक क्षमता

  •  
  • Publish Date - November 17, 2019 / 05:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बालासोर: भारत ने शनिवार 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल को ओडिशा के बालासोर में सफल प्रक्षेपण किया। बता दें कि भारत का यह पहला मिसाइल है जिसका राम में प्रक्षेपण किया गया है। कहा गया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया।

Read More: कंटेनर से भिड़कर कार के उड़ गए परखच्चे, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 1 बच्ची की हालत गंभीर

गौरतलब है कि अग्नि-2 मिसाइल का परिक्षण भारतीय वैज्ञानिकों ने पिछले साल ही कर लिया था। लेकिन इस बार रात में अग्नि-2 का प्रक्षेपण किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद इस मिसाइल की मारक क्षमता 20 हजार से बढ़ाकर तीन हजार किलोमीटर तक किया जा सकता है। अग्नि-2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जा सकने में सक्षम है।

Read More: पूरा गांव एक महीना फ्री में चलाता बाइक और कार, पुलिस ने अवैध गोदाम में दबिश देकर जब्त किया इतना पेट्रोल-डीजल

भारत ने इससे पहले छह फरवरी को स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।

​Read More: मोदी कैबिनेट के मंत्री ने दिया राजनीतिक सन्यास का संकेत, कहा- बस जनसंख्या नियंत्रण कानून का है इंतजार

इन विशेषताओं से लैस है अग्नि 2
1.20 मीटर लंबी अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल का वजन 17 टन है।
2.अग्नि-2 एक हजार किलो का आयुध 2000 किमी की दूरी तक ले जा सकती है।
3.सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम।
4. मारक क्षमता को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार किमी तक किया जा सकता है।

Read More: राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाने की तैयारी में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड! आज के बैठक में अंतिम निर्णय

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JbqTCh1vZKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>