भारत ने आतंकी संगठन ISIS से लड़ने फिलिपींस को दी 3.2 करोड़ की आर्थिक मदद | India gives financial assistance to 3.2 million people to Philippines fighting ISIS

भारत ने आतंकी संगठन ISIS से लड़ने फिलिपींस को दी 3.2 करोड़ की आर्थिक मदद

भारत ने आतंकी संगठन ISIS से लड़ने फिलिपींस को दी 3.2 करोड़ की आर्थिक मदद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : July 12, 2017/8:22 am IST

 

भारत ने आतंकी संगठन ISIS से लड़ाई के लिए फिलिपींस को क़रीब 3.2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है. फिलिपींस के मरावी शहर में लगभग आईएस ने कब्जा जमा रखा है. फिलिपींस के सुरक्षाबल लगातार इस मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आपको बतादें 7 हफ्तों से जारी संघर्ष में करीब 90 से ज्यादा सोल्जर शहीद हो चुके हैं। इस संघर्ष में 380 आतंकवादी और दर्जनों आम नागरिक भी मारे जा चुके हैं। आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को अभी भी बंधक बना रखा है।

भारत की तरफ से यह सहायता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिलीपींस के विदेश मंत्री अलन पीटर काएटानो के बीच 6 जुलाई को हुई बातचीत के बाद दी गई है। मनीला में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘मारावी सिटी में लोगों के मारे जाने पर सुषमा स्वराज ने शोक व्यक्त किया है।’