भारत ने आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को कड़ा संदेश दिया: गोवा के मुख्यमंत्री सावंत
भारत ने आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को कड़ा संदेश दिया: गोवा के मुख्यमंत्री सावंत
पणजी, सात मई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि वह (भारत) अपनी जमीन पर किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
सावंत ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का बदला लेने के वास्ते सफल अभियान के लिए केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई दी।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद कठोर जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारत सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई। मैं इस सफल ऑपरेशन के लिए तीनों सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं। भारत ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हुई हत्या का बदला पाकिस्तान से ले लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ प्रशिक्षण ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है, जिससे आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को कड़ा संदेश मिल गया है।’’
सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदेश दे दिया है कि भारत अपनी धरती पर किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक मजबूत देश के रूप में उभर रहा है और दुनिया भर के देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं।’’
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



