LIVE NOW
India News live 8 March: माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी हुए कार्यक्रम में शामिल

Manik Shah took oath as the CM of Tripura for the second time : त्रिपुरा में भी माणिक शाह के दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2023 / 08:09 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:25 PM IST

Manik Shah

The liveblog has ended.

मेघालय और नागालैंड के बाद अब त्रिपुरा में भी माणिक साहा के दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। वहीं उनके साथ 8 विधायकों ने भी शपथ ली लेकिन तीन कैबिनेट की कुर्सी खाली दिखी। राज्यपाल सत्यदेव नारायण अराया ने साहा और आठ कैबिनेट सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा माणिक साहा दूसरी बार विवेकानंद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का सुबह करीब 10.35 बजे गुवाहाटी से यहां पहुंचने का कार्यक्रम है।

The liveblog has ended.