भारत-पाक तनाव : सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अघोषित यात्रा पर दिल्ली में

भारत-पाक तनाव : सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अघोषित यात्रा पर दिल्ली में

भारत-पाक तनाव : सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अघोषित यात्रा पर दिल्ली में
Modified Date: May 8, 2025 / 11:55 am IST
Published Date: May 8, 2025 11:55 am IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर अघोषित यात्रा पर भारत आए हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने पर केंद्रित थी।

अलजुबेर की नयी दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के बाद और भी खराब हो गए हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर के साथ अच्छी बैठक हुई।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।’’

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी कल आधी रात के आसपास पहले से निर्धारित यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे।

अराघची जल्द ही जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। वह दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए नपा-तुला हमला करने का फैसला किया, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ‘कोई ठोस कदम’ नहीं उठाया गया।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में