Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा पर पड़ा भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, बंद की गई हेलीकॉप्टर सेवाएं, आदेश जारी
Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा पर पड़ा भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, बंद की गई हेलीकॉप्टर सेवाएं, आदेश जारी
Chardham Yatra 2025/ Image Credit: IBC24 File
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब धार्मिक जगहों पर पड़ा।
- चारधामा यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
- तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
उत्तराखंड। Char Dham Yatra 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब धार्मिक जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें कहा गया है कि, चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।
बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। ऐसे में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोक दिया गया है। मालूम हो की यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारतीय सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है।
Char Dham Yatra 2025: वहीं चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि, इस साल चार धाम यात्रा में सिर्फ 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य ने यात्रा मार्ग पर 26 चिकित्सा प्रतिक्रिया बिंदु और 50 स्क्रीनिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।
Kedarnath, Uttarakhand: All helicopter services for the Char Dham Yatra, including those to Baba Kedarnath, have been suspended until further notice. The state government has issued an official order halting all heli services to Kedarnath, Badrinath, Gangotri, and Yamunotri as… pic.twitter.com/JLtKkN9CzE
— IANS (@ians_india) May 10, 2025

Facebook



