Naxalite Jagdish Encounter | Image Source | IBC24 File
नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा के लोगों के लिए शनिवार को सैन्य विमान से लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी।
भूकंप ने शुक्रवार को म्यांमा और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में भारी तबाही मचाई जिससे कई इमारतें और पुल नष्ट हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के सी-130जे सैन्य परिवहन विमान से यह राहत सामाग्री यांगून भेजी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि इन राहत सामग्रियों में ‘टेंट’, ‘स्लीपिंग बैग’, कंबल, खाने के पैकेट, पानी शुद्धिकरण उपकरण, सोलर लैंप, ‘जनरेटर सेट’ और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘म्यांमा और थाईलैंड में भूकंप के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने को भी कहा गया है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी