भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, ढाका में अपने मिशन की सुरक्षा पर चिंता जतायी

भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, ढाका में अपने मिशन की सुरक्षा पर चिंता जतायी

भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया, ढाका में अपने मिशन की सुरक्षा पर चिंता जतायी
Modified Date: December 17, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: December 17, 2025 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के ऐलान को लेकर अपनी कड़ी चिंता जतायी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि ‘‘बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी को भारत पूरी तरह खारिज करता है।’’

हमीदुल्लाह को तलब किए जाने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो इन घटनाओं की गहन जांच की है और न ही इनके संबंध में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किए हैं।’’

 ⁠

हालांकि, मंत्रालय ने इन घटनाओं का विस्तृत उल्लेख नहीं किया।

उसने कहा, ‘‘हम अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप बांग्लादेश में स्थित मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’’

बयान में कहा गया कि उच्चायुक्त को बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘खासतौर पर उनका ध्यान कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर दिलाया गया, जिन्होंने ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश का ऐलान किया है।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नयी दिल्ली बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्ष में है।

उसने कहा, ‘‘भारत के बांग्लादेश के लोगों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें मुक्ति संग्राम से जुड़ी हैं और जिन्हें विभिन्न विकासात्मक तथा लोगों के बीच परस्पर संपर्क के जरिए और मजबूत किया गया है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं और लगातार स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनावों की मांग करते रहे हैं, जो शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाएं।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में