तारों से उलझकर क्रैश हुआ भारतीय सेना का ट्रेनिंग विमान, पायलट की मौत, को पायलट गंभीर

तारों से उलझकर क्रैश हुआ भारतीय सेना का ट्रेनिंग विमान, पायलट की मौत, को पायलट गंभीर

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

पटियाला: पंजाब के पटियाल से दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सोमवार दोपहर भारतीय सेना का एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में भारतीय सेना के पायलट की मौत हो गई। जबकि को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल को पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बता दें कि यह हादसा सिविल एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान हुआ।

Read More: अवैध वसूली कर रही नकली महिला आरक्षक गिरफ्तार, इस तरह ठगा महिलाओं को

मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस दौरान विंग कमांडर चीमा और एक अन्य क्रू मेंबर सिंगल इंजन वाले विमान में उड़ान भरे थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान कैंप के पास ही तारों में फंस गया और क्रैश हो गया। हादसे में विंग कमांडर चीमा की मौत हो गई। जबकि को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: पत्नी को ड्राइंग रूम में दफन कर पति बनवा रहा था कब्र, जब लोगों ने देखा ये सब तो उड़ गए होश