Indian Army Wish on Diwali: दिवाली की सुबह जब तोपों की गड़गड़ाहट के बीच गूंजी ‘हैप्पी दिवाली’… भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, विश की दिवाली…

इस बार इंडियन आर्मी ने दिवाली पर ऐसा संदेश दिया, जिसने लाखों दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया।

Indian Army Wish on Diwali: दिवाली की सुबह जब तोपों की गड़गड़ाहट के बीच गूंजी ‘हैप्पी दिवाली’… भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, विश की दिवाली…

Indian Army Wish on Diwali/ image source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 09:06 am IST
Published Date: October 20, 2025 9:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंडियन आर्मी ने अनोखे अंदाज़ में दी दिवाली की शुभकामनाएं
  • X पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखी तोपों की गूंज और फायरिंग
  • लाखों व्यूज़, हजारों लाइक्स और देशभक्ति से भरे कमेंट्स

Indian Army Wish on Diwali: दिवाली का पर्व यूं तो रोशनी, मिठास और खुशियों का प्रतीक होता है, लेकिन जब बात भारतीय सेना की हो, तो यह त्योहार भी देशभक्ति की भावना से भर जाता है। इस बार इंडियन आर्मी ने दिवाली पर ऐसा संदेश दिया, जिसने लाखों दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया।

भारतीय सेना ने कैसे बधाई दी ?

Indian Army Wish on Diwali: भारतीय सेना के आधिकारिक X पूर्व ट्विटर हैंडल ADGPI ने दिवाली की सुबह एक वीडियो पोस्ट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। लेकिन यह शुभकामना किसी आम तरीके से नहीं, बल्कि गर्जन करती तोपों, फायरिंग होती बंदूकों और बम-गोलों की आवाज़ों के बीच दी गई। सेना की इस खास पोस्ट ने देशवासियों को यह याद दिलाया कि जब हम दीये जला रहे होते हैं, तब सरहद पर कोई जवान देश के लिए चौकसी कर रहा होता है।

वीडियो में दिन और रात की परिस्थितियों में जवानों को दुश्मन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए दिखाया गया। इसमें तोपों से गोले निकलते नजर आए, बंकरों से जवान गोलियां चला रहे थे, और सीमाओं पर चल रही कार्रवाइयों की झलक दिखाई गई। वीडियो के आखिर में लिखा गया, “नेशन फर्स्ट” यानी “देश सर्वोपरि है।”

इस वीडियो के साथ सेना ने लिखा – “हैप्पी दिवाली”, और #IndianArmy हैशटैग का इस्तेमाल किया। इस सधे हुए लेकिन शक्तिशाली संदेश ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लाखों लोगों के दिलों को छू लिया।

वीडियो को मिल रहे काफी लाइक्स

Indian Army Wish on Diwali: इस वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और व्यूज़ लाखों में पहुंच गए हैं। हजारों लोगों ने कमेंट कर भारतीय सेना को सलाम किया। एक यूज़र ने लिखा, “जय हिंद, जय हिन्द की सेना! आप हैं, तभी हमारी दिवाली है। हर सैनिक को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

सेना की ओर से भावुक संदेश

Indian Army Wish on Diwali: X पर की गई पोस्ट में सेना ने कहा कि “सेना के सभी रैंक के अधिकारियों की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं।रोशनी और खुशियों का यह त्योहार नए अवसरों से रोशन करें। वीरों के बलिदान को याद करते हुए इस त्योहार को मनाएं।”

इन्हें भी पढ़ें :-

Diwali 2025: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं, कहा – हर घर-आंगन धन-धान्य से परिपूर्ण हों, यही प्रार्थना है

Diwali 2025: समुद्र के सीने पर जलेगी दीये की लौ… जब पीएम मोदी पहुंचेंगे नौसेना के बीच, ऑपरेशन सिंदूर की जीत पर मनाई जाएगी दिवाली…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।