Diwali 2025: समुद्र के सीने पर जलेगी दीये की लौ… जब पीएम मोदी पहुंचेंगे नौसेना के बीच, ऑपरेशन सिंदूर की जीत पर मनाई जाएगी दिवाली…
हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। लेकिन इस बार का मौका बेहद खास और गौरवपूर्ण है।
diwali 2025/ image source: IBC24
- प्रधानमंत्री मोदी गोवा में नौसेना के साथ दिवाली मनाएंगे
- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
- 2014 से जारी है जवानों के साथ दिवाली की परंपरा
Diwali 2025: हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। लेकिन इस बार का मौका बेहद खास और गौरवपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली गोवा के समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के जांबाज जवानों के साथ मनाने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी है, जिसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंजाम दिया।
सेना के साथ दिवाली मनाते हैं पीएम
Diwali 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद से हर दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ ही मनाई है। वे हर वर्ष अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों, चाहे वो सियाचिन हो, अरुणाचल, लेह, राजौरी या जैसलमेर जाकर न सिर्फ जवानों के साथ दीप जलाते हैं, बल्कि उन्हें मिठाइयां खिलाकर उनके मनोबल को भी ऊंचा करते हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस बार प्रधानमंत्री समुद्री सीमा की रक्षा कर रहे भारतीय नौसेना के साथ दिवाली मनाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम जा रहे गोवा
गोवा में यह दिवाली सिर्फ दीयों की रोशनी नहीं, बल्कि राष्ट्र की जीत का उत्सव होगी। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सीमा पार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला। यह दिवाली इस सामरिक सफलता और वीरता की भी प्रतीक बन गई है।
पीएम ने दी दिवाली की बधाई
Diwali 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने X पर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।”इसके साथ ही उन्होंने देश को स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया। उन्होंने अपील की: “इस त्योहार को 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत और इनोवेशन का उत्सव बनाएं। भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – ये स्वदेशी है!”
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



