Diwali 2025: समुद्र के सीने पर जलेगी दीये की लौ… जब पीएम मोदी पहुंचेंगे नौसेना के बीच, ऑपरेशन सिंदूर की जीत पर मनाई जाएगी दिवाली…

हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। लेकिन इस बार का मौका बेहद खास और गौरवपूर्ण है।

Diwali 2025: समुद्र के सीने पर जलेगी दीये की लौ… जब पीएम मोदी पहुंचेंगे नौसेना के बीच, ऑपरेशन सिंदूर की जीत पर मनाई जाएगी दिवाली…

diwali 2025/ image source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 07:56 am IST
Published Date: October 20, 2025 7:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी गोवा में नौसेना के साथ दिवाली मनाएंगे
  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
  • 2014 से जारी है जवानों के साथ दिवाली की परंपरा

Diwali 2025: हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। लेकिन इस बार का मौका बेहद खास और गौरवपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली गोवा के समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के जांबाज जवानों के साथ मनाने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी है, जिसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंजाम दिया।

सेना के साथ दिवाली मनाते हैं पीएम

Diwali 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद से हर दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ ही मनाई है। वे हर वर्ष अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों, चाहे वो सियाचिन हो, अरुणाचल, लेह, राजौरी या जैसलमेर जाकर न सिर्फ जवानों के साथ दीप जलाते हैं, बल्कि उन्हें मिठाइयां खिलाकर उनके मनोबल को भी ऊंचा करते हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस बार प्रधानमंत्री समुद्री सीमा की रक्षा कर रहे भारतीय नौसेना के साथ दिवाली मनाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम जा रहे गोवा

गोवा में यह दिवाली सिर्फ दीयों की रोशनी नहीं, बल्कि राष्ट्र की जीत का उत्सव होगी। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सीमा पार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला। यह दिवाली इस सामरिक सफलता और वीरता की भी प्रतीक बन गई है।

 ⁠

पीएम ने दी दिवाली की बधाई 

Diwali 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने X पर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।”इसके साथ ही उन्होंने देश को स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया। उन्होंने अपील की: “इस त्योहार को 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत और इनोवेशन का उत्सव बनाएं। भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – ये स्वदेशी है!”

इन्हें भी पढ़ें :-

CG Weather Update Today: दिवाली की खुशियों में खलल डालेगी बारिश, किन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें यहां

Ayodhya Deepotsav 2025: 500 वर्षों बाद अयोध्या में रचा गया ऐसा इतिहास, जब 26 लाख दीपों की रोशनी ने रात को दिन में बदला…पर कैसे ?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।