‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रभुत्व स्थापित करने के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह तैयार थीं: सेना प्रमुख

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रभुत्व स्थापित करने के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह तैयार थीं: सेना प्रमुख

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रभुत्व स्थापित करने के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह तैयार थीं: सेना प्रमुख
Modified Date: January 23, 2026 / 12:07 am IST
Published Date: January 23, 2026 12:07 am IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपना दबदबा बनाने के लिए भारतीय सेनाएं कई तरह की कार्रवाइयों के वास्ते पूरी तरह तैयार थीं।

यहां ‘रेडलाइन्स रीड्रॉन – ऑपरेशन सिंदूर एंड इंडियाज न्यू नॉर्मल’ नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सूचना क्षेत्र में सुनियोजित और प्रभावी ढंग से की गई समन्वित कार्रवाइयों की एक श्रृंखला देखी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर… मुझे दिया गया था, अगर मुझे याद है तो 29 या 30 अप्रैल को। लेकिन इसे मीडिया में नहीं बताया गया था।’’

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पिछले साल सात मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया था, जिसमें अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी।

इस कार्यक्रम में, ऑपरेशन का जिक्र करते हुए द्विवेदी ने कहा कि सैन्य क्षेत्र में, ‘‘हम सभी दोनों पक्षों की कार्रवाई और प्रतिक्रियाओं से परिचित हैं।’’

जनरल द्विवेदी ने कहा कि ‘‘शिक्षा जगत, उद्योग और सेना की तिकड़ी’’ मौजूद है, जो हर तरह से ‘‘पूरी तरह समन्वित’’ है।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******