रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया

रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया

रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया
Modified Date: December 26, 2024 / 12:31 am IST
Published Date: December 26, 2024 12:31 am IST

रियासी, 25 दिसंबर (भाषा) रेलवे ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में देश के पहले केबल आधारित रेल पुल (अंजी खड्ड पुल) पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया है, जिससे अगले साल जनवरी में कश्मीर में रेल सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहला इलेक्ट्रिक इंजन सुरंग नंबर 1 और अंजी खड्ड केबल पुल से गुजरा। ’’

उन्होंने इसका एक वीडियो क्लिप भी साझा किया।

 ⁠

अंजी खड्ड रेलवे पुल का काम पिछले महीने पूरा हो गया था। पुल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी प्रशंसा की थी।

यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क प्रदान करना है।

भाषा अविनाश नोमान

नोमान


लेखक के बारे में