PM Modi-Putin Meeting: पीएम मोदी के पहुंचते ही रूस ने बदला अपना मूड! पुतिन ने ले लिया ये बड़ा फैसला, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
पीएम मोदी के पहुंचते ही रूस ने बदला अपना मूड! पुतिन ने ले लिया ये बड़ा फैसला, Indians serving in the Russian army will return safely
PM Modi Russia Visit
नई दिल्लीः PM Modi-Putin Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनके दौरे के बीच ही भारत के लिए खुशखबरी आई है। यूक्रेन जंग के लिए रूस की सेना में शामिल किए गए भारतीयों की अब सुरक्षित वापसी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने यह मुद्दा उठाने के बाद पुतिन ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को डिनर के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के साथ इस मुद्दे को लेकर चर्चा की थी।
PM Modi-Putin Meeting विदेश मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना में फिलहाल 30 से 40 भारतीय सेवा दे रहे हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये भारतीय वतन लौटना चाहते हैं लेकिन रूसी सेना छोड़कर स्वदेश वापसी इनके लिए मुमकिन नहीं है। रूसी सेना में भर्ती इन भारतीयों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने कई तरह के राजनयिक प्रयास किए लेकिन रूस की ओर से किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया। ऐसे में पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान रूसी सेना में भर्ती इन भारतीयों की सुरक्षित वापसी बड़ी प्राथमिकता थी। सूत्रों ने बताया है कि प्राइवेट डिनर में पुतिन ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ते स्तर के बारे में भी बात की। इसी दौरान पीएम ने रूसी सेना में शामिल भारतीयों का मुद्दा उठाया। ऐसा अनुमान है कि करीब दो दर्जन भारतीयों को यूक्रेन के खिलाफ जबरन सेना में भर्ती किया गया है और युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कुछ ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें अच्छे पैसों वाली नौकरी दिलाने के बहाने यूक्रेन भेज दिया था।
दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कल शाम प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को पहुंचे। यह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की उनकी पहली यात्रा है। रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और मॉस्को में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा भी है।

Facebook



