भारत के साइबर निगरानीकर्ता ने एक हजार स्काइप खाते बंद किए

भारत के साइबर निगरानीकर्ता ने एक हजार स्काइप खाते बंद किए

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 10:30 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 10:30 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) सरकार ने ऑनलाइन धमकी, ब्लैकमेल, उगाही और ‘डिजिटल बंधक’ बनने में संलिप्त सीमा पार से संचालित करीब एक हजार स्काइप खातों को बंद कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

साइबर अपराध से निपटने से संबंधित गतिविधियों पर समन्वय के लिए गृह मंत्रालय के तहत स्थापित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आ रही हैं जहां अपराधी खुद को नियामकों या प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी बताकर डराने-धमकाने, ब्लैकमेल करने, जबरन वसूली और ‘डिजिटल बंधक’ बनाने का काम कर रहे हैं।

एजेंसी ने कहा कि कई पीड़ितों ने ऐसे अपराधियों के कारण बड़ी राशि गंवाई है और नागरिकों से ऐसे मामलों में सहायता के लिए 1930 पर कॉल करने या साइबरक्राइम वेबसाइट पर संपर्क करने का आग्रह किया।

गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘ यह एक संगठित ऑनलाइन आर्थिक अपराध है और समझा जाता है कि इसे सीमा पार अपराध गिरोह द्वारा संचालित किया जाता है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘आई4सी मामलों की पहचान और जांच के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को जानकारी और तकनीकी सहायता मुहैया करा रहा है। आई4सी ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से ऐसी गतिविधियों में शामिल 1,000 से अधिक स्काइप आईडी को भी बंद कर दिया है। यह ऐसे धोखेबाजों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल उपकरण, सिम कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा भी दे रहा है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश