PM Modi in Marse: मार्से पहुंचे पीएम मोदी.. वर्ल्ड वॉर में शहीद हुए सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि देने के साथ इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें शेड्यूल
PM Modi in Marse: मार्से पहुंचे पीएम मोदी.. वर्ल्ड वॉर में शहीद हुए सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि देने के साथ इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Maharana Pratap Birth Anniversary| Photo Credit: PM Modi Facebook Account
PM Modi in Marse: पेरिस, फ्रांस। भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर है। इसी बीच आज भारत के PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मार्से पहुंच गए हैं। बता दें कि, PM मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे। इसके अलावा PM मोदी मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे।
Read more: Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का पांचवा अमृत स्नान आज.. संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
PM मोदी वर्ल्ड वॉर के दौरान जान गंवाने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि, बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने AI समिट को संबोधित करते हुए कहा था कि, भारत में अगला AI समिट होगा। AI इस सदी के लिए मानवता के कोड लिख रहा है। PM मोदी ने काह कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया बदलने की ताकत है। यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह दिखाता है AI का पॉजिटिव पोटेंशियल असाधारण है।
Read more: CG Nikay Chunav Voting 2025 : नगरीय निकाय चुनाव में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान, धमतरी में सबसे अधिक तो न्यायधानी में पड़े सबसे कम वोट, देखिए जिलेवार आंकड़े
PM मोदी ने कहा कि भारत ने सफलतापूर्वक कम लागत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। डेटा एम्पावरमेंट के जरिए डेटा की ताकत को अनलॉक किया है। ये विजन भारत के राष्ट्रीय AI मिशन की नींव है। भारत अपने एक्सपीरियंस और एक्सपर्टीज को साझा करने के लिए तैयार है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य अच्छा और सभी के लिए हो। ने पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस CEO फोरम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह फोरम भारत-फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड्स का ठिकाना है। इस फोरम के जरिए दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलती है।

Facebook



