हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद मंगलवार को इंडिगो की कुवैत-हैदराबाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया।
पुलिस ने यहां बताया कि विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतारा गया।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें दावा किया गया कि ‘‘कुछ असामाजिक तत्व हैदराबाद में विमान के उतरने के बाद रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाले विस्फोटक उपकरणों से हमला करने की योजना बना रहे हैं।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्राधिकारियों ने विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे मुंबई में उतारने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच की गयी और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा गोला शोभना
शोभना